बेरीनाग: नगर में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप से मिलावट का मामला सामने आया है. जिससे आक्रोशित टैक्सी चालकों ने तेल में मिलावट होने के आरोप में पंप का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही इसकी शिकायत एसडीएम से करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की. वहीं डीएम ने सैंपल जांच के लिए भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
ऐसे चला मिलावट का पता
दरअसल, बेरीनाग निवासी वाहन स्वामी केशव राम ने पिथौरागढ़ जाने के लिए पंप से अपनी मैक्स जीप में डीजल भराया था. जिसे बाद रास्ते में अचानक मैक्स खराब होने पर मैकेनिक को बुलाया गया तो मैकनिक ने तेल में मिलावट होने की बात कही और दूसरी जगह से दोबारा डीजल भरने पर गाड़ी चलने लगी. जिससे गुस्साए चालक ने बेरीनाग पहुंचकर इसकी जानकारी पेट्रोल पंप के प्रबंधक और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद से ही टैक्सी संचालकों में आक्रोश फैला हुआ है.
बेरीनाग पेट्रोल पंप से मिलावट का मामला आया सामने. पढ़ें-नई शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी टास्क फोर्स, शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी
टैक्सी चालकों ने की कार्रवाई की मांग
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अशोक पंत के नेतृत्व में टैक्सी चालक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और इसकी जानकारी एसडीएम अभय प्रताप सिंह को दी. सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने टैक्सी चालकों और पंप संचालक से वार्ता की. टैक्सी चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि लम्बे समय से पेट्रोल पंप पर तेल में मिलावट की जा रही है, जिससे आये दिन वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. वहीं, वाहन खराब होने के साथ ही वाहनों को चलाने में माइलेज भी नहीं आ रहा है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें-ऋषिकेश: पेट्रोल पंप पर मिलावट का आरोप, लोगों ने किया हंगामा
एसडीएम ने लिया एक्शन
वहीं, मामले पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक और नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाया. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी और प्रभारी खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अरूण खुल्बे ने पेट्रोल और डीजल के विभिन्न मापकों का निरीक्षण करने के साथ ही वाहनों में मिले मिलावटी तेल का भी निरीक्षण किया. पेट्रोल पंप के स्टांक का निरीक्षण करने के बाद तेल की सैम्पल लेकर जांच को भेज दिया है. वहीं एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सैम्पल की रिपोर्ट आने के अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.