हल्द्वानी: कई कॉलेजों में परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के चलते उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है. इच्छुक अभ्यर्थी अब यूजी, पीजी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में 18 नवंबर तक दाखिला ले सकते हैं. दाखिले को लेकर अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि को बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय में अभी तक 60 हजार से अधिक छात्र प्रवेश ले चुके हैं.
ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि कोविड-19 के चलते कई विद्यालयों में परिणाम घोषित होने में देरी हुई. ऐसे में अनुदान आयोग के निर्देश के बाद सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक बढ़ाई गई है.