हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्टेट कोटे की एमबीबीएस की सीटों के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं. नई व्यवस्था के तहत इस बार छात्रों को ड्राफ्ट के माध्यम से पेमेंट जमा करनी थी. एडमिशन के पहले दिन कई छात्र ड्राफ्ट नहीं लाए थे, जिसके चलते पहले दिन कोई भी एडमिशन नहीं हुआ.
18 नवंबर है एडमिशन की आखिरी तारीख
एडमिशन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है. मेडिकल कॉलेज के उप प्रबंधक एकेडमिक हरिमोहन उपाध्याय ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं. इसमें 106 सीटें स्टेट कोटे की हैं. 19 सीटें ऑल इंडिया कोटे से भरी जानी है. नई व्यवस्था के तहत एडमिशन की फीस छात्रों को ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी थी, लेकिन स्टूडेंट ड्राफ्ट नहीं लाए जिसके चलते पहले दिन कोई एडमिशन नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें-अनाथ बच्चों का डॉक्टर बनने का रास्ता हुआ आसान, मेडिकल कॉलेजों में सीटें आरक्षित
उन्होंने बताया कि छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया कोटे की सीटों का भी प्रवेश पहले से ही चल रहा है, जिसके तहत अभी तक 3 छात्रों ने प्रवेश लिया है. एडमिशन लेने पहुंचे छात्रों को पहले दिन इधर-उधर भटकना पड़ा. एडमिशन की अंतिम तिथि 18 नवंबर घोषित की गई है.