नैनीताल:जिले में बीते 10 साल में अवैध होटल और रिसॉर्ट की संख्या काफी बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में भी बिना अनुमति के भारी संख्या में होटल संचालित हो रहे हैं. जिसके खिलाफ जिला प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करने जा रहा है. प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे होटल, रिसोर्ट और होमस्टे पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि अप्रैल से पहले ही इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई कर ली जाएगी.
पढ़ें-दयारा बुग्याल में जल्द लगाई जाएगी स्की लिफ्ट, वन विभाग को लैंड ट्रांसफर के दिए आदेश
बता दें कि, पर्यटन स्थल होने के कारण नैनीताल में काफी समय से अवैध होटल और रिसॉर्ट खुलते जा रहे हैं. जिससे राज्य सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है और सैलानियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है. कई स्थानों पर बाहर के कारोबारियों ने अवैध तरीके से होटल संचालित किए हुए हैं. नैनीताल होटल एसोसिएशन भी कई सालों से बिना अनुमति के चल रहे होटलों को सील करने की मांग करता आ रहा है. जिसे देखते हुए इस बार प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है.