रामनगर:कोरोना वायरस के संकट बीच देशभर में हुए लॉडाउन की वजह से सबसे बड़ी मुसीबत दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. वहीं रामपुर में काम करने वाले मजदूरों की समस्या की खबर ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से दिखाई थी. जिसका असर देखने को मिल रहा है. हमारे द्वारा इन मजदूरों की परेशानी की खबर को देखकर प्रशासन भी हरकत में आ गया है. प्रशासन अब इन सभी मजदूरों को उनके घर रोडवेड बसों से पहुंचाएगी. जिसके लिए 10 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है.
एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर हुआ है. आज ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी, जिसमें लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों के सामने किस तरह से रोजी-रोटी का संकट आ गया है और वहीं ये मजदूर भूखे प्यासे पैदल ही मीलों दूर घर के लिए निकल गए हैं. वहीं ईटीवी के माध्यम से इन मजदूरों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर प्रशासन हरकत में आता नजर दिख रहा है.गौरतलब है कि रामनगर में नदी में उपखनिज चुगान करने के लिए सैकड़ों मजदूर यूपी और बिहार से रामनगर पहुंचते हैं.