उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खेत समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन का खेल, प्रशासन ने लगाया 24 करोड़ का जुर्माना - Haldwani action on illegal mining

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व उप जिलाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली ने ग्राम सेमलचौड़ में खेत के समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन (Kaladhungi illegal mining) होना पाया. इस पर प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई की. पूरे मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने खनन वन विभाग को आगे की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.

Haldwani
निरीक्षण करती प्रशासन की टीम

By

Published : Apr 27, 2022, 11:36 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध खनन (Kaladhungi illegal mining) की शिकायत पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व उप जिलाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली ने ग्राम सेमलचौड़ में खेत के समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन पाया. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की.

ग्राम पत्तापनी हिम्मत सिंह के खेत में स्वीकृत समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा था. 1,35,792 घन मीटर पर अवैध खनन किया गया है, जिस पर प्रशासन ने 10 करोड़ 45 लाख 59 हजार 840 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. साथ ही सुभाष चन्द्र ग्राम सेमलचौड़ द्वारा खेत के समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन करते हुए 1,74,400 घन मीटर पर अवैध खनन किया गया. जिस पर 13 करोड़ 42 लाख 88 हजार 4400 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. दोनों खेत स्वामियों द्वारा खेत के समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन पाया गया, जिस पर प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई की. साथ ही पूरे मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने खनन वन विभाग को आगे की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रकों को पकड़ा, वाहन छोड़कर भागे खनन माफिया

गौरतलब है कि इन दोनों खेत स्वामियों द्वारा शासन से खेत के समतलीकरण का परमिशन लिया गया था, लेकिन परमिशन के नाम पर उनके द्वारा अवैध खनन किया गया, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. अधिकारियों का कहना है कि समतलीकरण के नाम पर खेत में केवल 2 फीट की खुदाई की जा सकती है, लेकिन खेत स्वामी बड़े-बड़े गड्ढे कर उप खनिज की निकासी कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details