नैनीतालः सरोवर नगरी के पंत पार्क क्षेत्र में इन दिनों अवैध फड़ कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और पर्यटक स्थलों पर अवैध रूप से फड़ कारोबारी अतिक्रमण कर रहे हैं. जिस वजह से यहां घूमने वाले पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पंत पार्क क्षेत्र से लेकर नैना देवी मंदिर तक करीब 500 से अधिक लोगों के द्वारा बगैर किसी के अनुमति के फड़ लगाए गए हैं. जिस पर नैनीताल के एसडीएम प्रतीक जैन समेत पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान संयुक्त टीम को दर्जनों अवैध कारोबारी मिले, जिनका प्रशासन की टीम के द्वारा मौके पर चालान किया गया और सभी को तत्काल हटा दिया गया.