उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर एसिड अटैक: हरकत में आया प्रशासन, दुकानों पर की छापेमारी - ramnagar latest news

रामनगर में बीते दिन पति द्वारा पत्नी पर एसिड अटैक करने के बाद बाद प्रशासन ने दुकानों में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान एक दुकान में एसिड का कोई स्टॉक ही दर्ज नहीं था. जिसके बाद दुकान पर रखा सारा एसिड जब्त कर लिया गया है. वहीं एसडीएम गौरव चटवाल (Ramnagar SDM Gaurav Chatwal ) का कहना है कि अनियमितता पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Ramnagar
एसिड अटैक के बाद हरकत में आया प्रशासन.

By

Published : Jun 29, 2022, 10:21 AM IST

रामनगर: एसिड अटैक की एक घटना (Ramnagar acid attack incident) सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में एसिड बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी (Administration raids shops after acid attack incident) की. वहीं कार्रवाई के दौरान एक दुकान में एसिड का कोई स्टॉक ही दर्ज नहीं था. जिसके बाद दुकान पर रखा सारा एसिड जब्त कर लिया गया है. एसडीएम गौरव चटवाल (Ramnagar SDM Gaurav Chatwal ) का कहना है कि अनियमितता पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम गौरव चटवाल व कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर में दो एसिड विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई. जिसमें सर्वेश अग्रवाल की दुकान पर प्रशासन को कई अनियमितताएं मिली हैं. जबकि प्रेम कुमार की दुकान में एसिड को लेकर बनाया गया रिकॉर्ड सही पाया गया. एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि सर्वेश कुमार की दुकान में निरीक्षण के दौरान पता चला कि एसिड कहां से लिया गया है और किन लोगों को बेचा गया है, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि एसिड बेचने को लेकर निर्धारित मानकों की अनदेखी की गई है.
पढ़ें-रामनगर में हैवान बना पति, पत्नी पर फेंका तेजाब, हालत नाजुक

दुकान से प्रशासन ने 71 बोतल एसिड भी जब्त किया है. एसडीएम ने बताया कि अनियमितता पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि सोमवार को मोहल्ला खताड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा एसिड बेचने वालों के यहां छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details