हल्द्वानी: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस कारण गन्ना तौल कांटों पर पिछले कुछ दिनों से गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी हुई थी. ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आपात स्थिति के चलते खाली नहीं हो पा रही थीं. गन्ना धूप की वजह से सूखने की कगार पर पहुंच गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने बीते दिनों प्रमुखता से प्रसारित किया था. इस खबर का संज्ञान लेते हुए गन्ना विभाग हरकत में आया और गन्ने को तौल कर वहां से हटाने के निर्देश दिए.
गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गन्ना तौल कांटों पर तुलवाया नहीं जा रहा था. इससे गन्ना किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उनकी परेशानी को देखते हुए सभी गन्ना तौल सैंटरों को निर्देशित किया गया है, कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए गन्ने से लदी ट्रॉलियों को गन्ना सेंटरों पर ही खाली कराएं, जिससे किसानों को कोई परेशानी ना हो.