उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का दमदार असर, गन्ना सेंटरों से गन्ना तौलने के निर्देश - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में गन्ना तौल कांटे पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लॉकडाउन के कारण कई दिनों से खड़ी थीं. गन्ना सूखने की कगार पर पहुंच गया था. किसान जल्द गन्ना तौलने की मांग कर रहे थे. बीते दिनों ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता से उठाया था. मामले का संज्ञान लेते हुए गन्ना विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द गन्ना सेंटरों पर गन्ना तौलने के निर्देश दिए हैं.

haldwani corona virus lockdown
अधिकारियों ने जल्द गन्ने तौलने के दिए निर्देश

By

Published : Mar 31, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:20 AM IST

हल्द्वानी: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस कारण गन्ना तौल कांटों पर पिछले कुछ दिनों से गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी हुई थी. ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आपात स्थिति के चलते खाली नहीं हो पा रही थीं. गन्ना धूप की वजह से सूखने की कगार पर पहुंच गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने बीते दिनों प्रमुखता से प्रसारित किया था. इस खबर का संज्ञान लेते हुए गन्ना विभाग हरकत में आया और गन्ने को तौल कर वहां से हटाने के निर्देश दिए.

अधिकारियों ने जल्द गन्ना तौलने के दिए निर्देश

गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गन्ना तौल कांटों पर तुलवाया नहीं जा रहा था. इससे गन्ना किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उनकी परेशानी को देखते हुए सभी गन्ना तौल सैंटरों को निर्देशित किया गया है, कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए गन्ने से लदी ट्रॉलियों को गन्ना सेंटरों पर ही खाली कराएं, जिससे किसानों को कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें: मास्क और सैनिटाइजर को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही, विधानसभा अध्यक्ष ने किया खुलासा

दरअसल लॉकडाउन की वजह से गन्ने से लदी ट्रॉलियां गन्ना तौल कांटों पर पिछले कई दिनों से फंसी थी. गन्ना सूखने की कगार पर पहुंच गया था. इससे गन्ना किसानों में मायूसी छा गई थी. गन्ना किसान बीते कई दिनों से जल्द से जल्द गन्ने के तौल की मांग कर रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details