हल्द्वानी: उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुका है.
डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है. ऐसे में वहां पर पार्किंग के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने की सभी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि कैंची धाम के लिए भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. लेकिन 15 जून को लगने वाला मेला जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती है. प्राथमिकता के आधार पर अतिरिक्त पार्किंग के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी. इसके अलावा अल्मोड़ा से नैनीताल और हल्द्वानी की आने वाले वाहनों के रूट के डायवर्जन भी किया जाएगा. मंदिर प्रबंधक और प्रशासन के बीच बैठक कर मेले की भव्य तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: हर भक्त की बिगड़ी तकदीर संवारते हैं बाबा नीब करौरी, रहस्यों से भरा है कैंची धाम