उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथियों के किये नुकसान का जिला प्रशासन ने लिया जायजा, कहा- आतंक से जल्द मिलेगी निजात

हाथियों के लगातार नुकसान करने के कारण जिला प्रशासन ने इसका निरीक्षण किया. साथ ही जल्द हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की बात कही है.

हाथियों से हुए नुकसान का जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 19, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:20 PM IST

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ के कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथी गन्ने के फसलों के साथ-साथ घरों पर भी हमला बोल रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हाथियों से निजात दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. इसके बाद जिला प्रशासन और वन विभाग के टीम ने हाथियों से निजात दिलाने और नुकसान का जायजा लेकर ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की बात कही.

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने वन विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वन विभाग के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. जंगल के किनारे हाथियों से निजात दिलाने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार जगह-जगह टूटी है, जिसका निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जंगल के किनारे खाई भी खोदी जा रही है, जिससे हाथी ग्रामीण इलाकों में ना आ सके.

जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण.

ये भी पढ़ें:कुंभ मेले में जंगली जानवरों की धमक को लेकर वन महकमा अलर्ट

उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनका आकलन किया जा रहा है. साथ ही मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा. गौरतलब है कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 19, 2019, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details