हल्द्वानी: मॉनसून सीजन (Monsoon Session 2022) के मद्देनजर प्रशासन (Haldwani District Administration) ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने जनपद और तहसील स्तर पर बाढ़ चौकियां खोलने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना कर रहा है जो 15 जून से काम करना शुरू कर देगा. 15 जून से मॉनसून आने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में बाढ़ चौकियों की स्थापना के साथ-साथ आपदा कंट्रोल रूम (disaster control form number In Haldwani) स्थापित कर दिए हैं, जो 15 जून से पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे, इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम में 4 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है.
अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि नैनीताल जनपद में 45 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है. जबकि आठ कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां 4 दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों संयुक्त रूप से ड्यूटी करेंगे. बाढ़ नियंत्रण कक्ष और चौकियां 24 घंटे निरंतर काम करती रहेंगी. इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें-मॉनसून सीजन को लेकर डीएम ने की बैठक, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन