हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते बाजारों में सब्जियों, फलों और राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सामानों के दाम तय किए हैं. कोई भी दुकानदार तय से अधिक दाम पर सामान बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन में नहीं हो सकेगी कालाबाजारी. जिला प्रशासन ने हल्द्वानी मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज शाह के साथ बैठक कर मंडी में फल, सब्जी और राशन के दामों की जानकारी हासिल की. इसके बाद मंडी परिषद और जिला प्रशासन द्वारा राशन, फलों और सब्जियों के दाम निर्धारित किए गए. सभी होलसेल और फुटकर विक्रेताओं को आदेशित किया गया है कि किसी भी तरह की राशन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही प्रशासन द्वारा राशन, सब्जी और फल के फुटकर दाम भी तय किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-LOCKDOWN में शादी करने UP बॉर्डर पहुंची नेहा, ऐसे हुई शादी की रस्में
प्रशासन ने दाम कुछ इस प्रकार तय किए हैं:
- बाजार में अलग-अलग ब्रांड के आटा के दाम तय किए गए हैं, जिसमें ₹22 से लेकर ₹27 प्रति किलो रेट निर्धारित किया गया है
- आलू 20 से 23 रुपये प्रति किलो
- प्याज 15 से 16 रुपये प्रति किलो
- गोभी 15 से 20 रुपये प्रति किलो
- लौकी 10 से 15 रुपये प्रति किलो
- मटर 30 से 40 रुपये प्रति किलो
- बीन्स 18 से 22 रुपये प्रति किलो
- भिंडी 35-40 रुपये प्रति किलो
- अदरक 75-85 रुपये प्रति किलो
- टमाटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो
- लहसुन 75-85 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च 12 से 15 रुपये प्रति किलो
- करेला 30-35 रुपये प्रति किलो
- बैगन 12-16 रुपये प्रति किलो
- कद्दू 10 से 12 रुपये प्रति किलो
- खीरा 12-20 रुपये प्रति किलो
- तरोई 12-20 रुपए प्रति किलो
वहीं फलों के दाम इस प्रकार तय किए गए हैं:
- संतरा 35 से 60 रुपये प्रति किलो
- अंगूर 35 से 50रुपये प्रति किलो
- पपीता 30 से 40 रुपये प्रति किलो
- सेब 60 से 110 रुपये प्रति किलो
- तरबूज 15 से 20 रुपये प्रति किलो
- खरबूज 35 से 40 प्रति किलो
मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज शाह ने फुटकर दुकानदारों से अपील की है कि मंडी परिषद और शासन द्वारा निर्धारित किए गए दामों के आधार पर ही राशन, फल सब्जी की बिक्री करें.