हल्द्वानी: दीपावली के त्योहार के मद्देनजर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन ना हो इसको लेकर प्रशासन की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गठित टीम द्वारा शहर में मिठाई की दुकानों के अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की गई. इसके अलावा खाद्य पदार्थों की दुकानों पर सफाई व्यवस्था और बिना मास्क के खाद्य पदार्थ वितरण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी चालान और जुर्माने की कार्रवाई की गई.
खाद्य सुरक्षा टीम का मिठाई की दुकानों पर छापा, पुलिस ने जांची सोशल-डिस्टेंसिंग - नैनीताल हाईकोर्ट
अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान मिठाई की दुकानों पर छापा मारा गया.
पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर लगा ब्रेक, इन केंद्रों पर दोबारा हो सकती है परीक्षा
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गठित टीम द्वारा त्योहार के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
अपर जिलाधिकारी के अनुसार शहर की कई मिठाई की दुकानों में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी. इसको लेकर उनको चेतावनी दी गई है. उन्होंने बताया कि कई दुकानों के कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहना गया था, जिसके बाद दुकान स्वामियों का चालान भी किया गया है.