उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी नदी में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट, सावधानी बरतने के दिए निर्देश - बारिश अलर्ट

प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए कोसी नदी के किनारे बसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नदी के जलस्तर को देखते हुए बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है.

rain in uttarakhand

By

Published : Jul 12, 2019, 7:48 AM IST

रामनगरःप्रदेश में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में कई जगह बारिश हो रही है. जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए कोसी नदी के किनारे बसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ बाढ़ चौकियों के साथ कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से आपदा संभावित जगहों पर लगातार नजर रखी जा रही है.

जानकारी देते एसडीएम हरीगिरी गोस्वामी.

बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में कई बार बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कोसी नदी किनारे सटे गांव और मोहल्लों को अलर्ट कर दिया है. जिससे कोई जान-माल का नुकसान ना हो. एसडीएम हरीगिरी गोस्वामी का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर को देखते हुए नदी किनारे बनी बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. जहां पर प्रशासन की टीम लगातार स्तिथि पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः'हिलटॉप' को लेकर नरेंद्र गिरी ने सरकार का किया समर्थन, कहा- शराब की फैक्ट्री से बढ़ेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा और कोसी नदी के बैराज पर बने सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम भी 24 घंटे काम कर रहे हैं. सिंचाई विभाग की टीम से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है. इस दौरान कोसी नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और राहत व बचाय कार्य करेगी. साथ ही कहा कि रामनगर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग-121 और हल्द्वानी मोटर मार्ग पर पड़ने वाले बरसाती नाले व रपटों पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. इन स्थानों पर साइन बोर्ड के जरिए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details