रामनगरःप्रदेश में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में कई जगह बारिश हो रही है. जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए कोसी नदी के किनारे बसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ बाढ़ चौकियों के साथ कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से आपदा संभावित जगहों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में कई बार बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कोसी नदी किनारे सटे गांव और मोहल्लों को अलर्ट कर दिया है. जिससे कोई जान-माल का नुकसान ना हो. एसडीएम हरीगिरी गोस्वामी का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर को देखते हुए नदी किनारे बनी बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. जहां पर प्रशासन की टीम लगातार स्तिथि पर नजर बनाए हुए हैं.