उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने बाजार में उतरा प्रशासन - City Magistrate Pratyush Kumar Singh

हल्द्वानी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिसको लेकर प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी है.

हल्द्वानी में सोशल डिस्टेंसिंग
हल्द्वानी में सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 20, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:39 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन 4.0 लागू है. जिसके चलते बाजार लगभग पूरी तरह से खुल चुके हैं. ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत दी. इसके साथ ही दुकानदारों को निर्देशित किया कि दुकान से बाहर अनावश्यक रूप से सामान बाहर नहीं निकालें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह, एसडीएम और पुलिस प्रशासन टीम के साथ दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इस दौरान जो दुकानदार दुकान से बाहर अनावश्यक रूप से सामान बाहर निकाल रखा था, उनको जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की कि बाजारों में आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन को पार्किंग में खड़ा किया जाए.

पढ़ें- प्रतापनगर: ग्राम प्रधान ने खुद संभाली क्वारंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी

वहीं एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि दुकानदारों को सख्त हिदायत दे दी गई है. उन्होंने कहा कि दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा किए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details