उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haldwani illegal construction: अवैध निर्माण बख्शने के मूड में नहीं प्रशासन, लगातार की जा रही कार्रवाई - Administration action on illegal construction

हल्द्वानी में प्रशासन और प्राधिकरण अवैध निर्माण पर लगातार चोट कर रहे हैं. प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माण को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही लोगों को जमीन का नक्शा पास कराकर निर्माण कार्य करने की अपील कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:41 AM IST

अवैध निर्माण बख्शने के मूड में नहीं प्रशासन.

हल्द्वानी:शहर में प्रशासन और प्राधिकरण अवैध निर्माण पर एक्शन मोड पर हैं. साथ ही अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के शिवालिक विहार में कार्रवाई की. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने दमुआढुंगा के शिवालिक विहार में छापा मारते हुए बिना परमिशन से खोदे जा रहे बेसमेंट में खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इस दौरान जेसीबी लगाकर बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी. मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने काम रुकवा कर खनन विभाग के अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को बुलाया और सख्त कार्रवाई की.

प्रशासन ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई:बताया जा रहा है कि आवासीय नक्शा पास करके कॉमर्शियल काम किया जा रहा था. लिहाजा सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर छापेमारी कर कार्रवाई की. इस दौरान सिटी बस स्टैंड में एक ट्रक और जेसीबी को भी सीज किया है, जो खुदाई कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते से नगर प्रशासन और जिला विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर पूरे शहर में लगातार निरीक्षण और सर्वे कार्य चल रहा है. प्रशासन को कमिश्नर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी स्थान पर अवैध निर्माण हो रहा है तो उसे शुरुआती दौर पर ही ध्वस्त कर दिया जाए या रोक दिया जाए. जिससे अवैध निर्माण आगे ना बढ़ सके.
पढ़ें-Haldwani illegal construction: अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 निर्माणाधीन भवन सील

प्रशासन ने लोगों से की अपील:वहीं वनभूलपुरा क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां 3 भवनों को ध्वस्त किया गया है, वहीं 10 भवन सील किए गए हैं. जबकि 4 को नोटिस दिया गया है. ऐसे में अब यदि आवासीय भवन बनाना हो या कॉमर्शियल भवन बनाना हो बिना परमिशन के हल्द्वानी शहर में निर्माण करना आसान नहीं होगा. जिला प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि जिनको भी नजूल भूमि में निर्माण करना है. वह पहले अपनी जमीन को फ्रीहोल्ड कराएं, उसके बाद नक्शा पास कराकर प्राधिकरण से परमिशन लेने के बाद ही निर्माण हो सकेगा.

Last Updated : Feb 4, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details