हल्द्वानीः लालकुआं से काठगोदाम तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की जद में आ रहे करीब 2 दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त किया. इस दौरान दुकानदारों, स्थानीय लोग और जिला प्रशासन के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई. लाल कुआं तहसीलदार नितेश डांगर ने बताया कि हाईवे के जद में आ रहे इन दुकानों और मकानों को एक साल पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है. उसके बावजूद भी इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था. इसके बाद आज कार्रवाई की गई.
नितेश डांगर ने कहा कि जिसके चलते हाईवे के निर्माण में देरी हो रही है. कई बार नोटिस देने के बाद भी 15 दिसंबर तक सभी अतिक्रमणकारियों को खाली करने का अंतिम समय दिया गया था. ऐसे में दुकानदारों द्वारा दुकानों नहीं खाली किए जाने के बाद मजबूरन प्रशासन को दुकानों और मकानों को ध्वस्त करना पड़ा.