उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टोन क्रशर पर छापेमारी, अवैध भंडारण पर लगाया 18 लाख का जुर्माना - हल्द्वानी विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी विवेक राय और खनन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने उप खनिज के भंडारण की नापतोल की. जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई. जिस पर स्टोन क्रशर के खिलाफ 18 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

स्टोन क्रेशर

By

Published : Oct 4, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 8:49 PM IST

हल्द्वानीः जिला प्रशासन इनदिनों अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में जिला खनन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर पर छापेमारी की. इस दौरान मौके पर भारी अनियमितताएं भी मिली. जिस पर टीम ने क्रशर पर 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

स्टोन क्रशर के खिलाफ छापेमारी.

बता दें कि, जिला प्रशासन ने गुरुवार को श्री राम स्टोन क्रशर पर कार्रवाई करते हुए 56 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था. स्टोन क्रशर पर लगातार कार्रवाई के बाद स्टोन क्रशर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी उप जिलाधिकारी विवेक राय और खनन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर पर छापेमारी की.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: हरीश रावत बोले- बीजेपी को बेदखल करेगी जनता, कांग्रेस की जीत पक्की

इस दौरान टीम ने उप खनिज के भंडारण की नापतोल की. जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई. बताया जा रहा है कि स्टॉक और कागजों के अनुसार स्टोन क्रशर में 40 हजार टन उप खनिज भंडारण कम पाया गया. जिसके बाद स्टोन क्रशर के खिलाफ 18 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

वहीं, उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि अवैध भंडारण और अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कहीं भी अवैध भंडारण की शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि स्टोन क्रशरपर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details