उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क की फर्जी वेबसाइट पकड़ी, ऑनलाइन बुकिंग से पहले बरतें सावधानी - Ramnagar Corbett Park

कॉर्बेट प्रशासन ने पिछले वर्ष भी 40 फर्जी वेबसाइटों को चिन्हित कर वेबसाइट संचालकों को नोटिस भेजने के साथ ही फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया था. अब एक बार फिर से फर्जी वेबसाइट सामने आने पर कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की फर्जी बेवसाइट
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की फर्जी बेवसाइट

By

Published : Apr 15, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:59 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की हूबहू फर्जी आईडी एक बेवसाइट ने बनाई है. जिसको कॉर्बेट के एक्सपर्टों ने पकड़ा है. अब कॉर्बेट प्रशासन इस वेबसाइट संचालक को नोटिस भेजने की कार्रवाई करने जा रहा है. बता दें कि कॉर्बेट पार्क में ऑनलाइन बुकिंग के लिए विभागीय वेबसाइट www.corbettonline.uk.gov.in के जरिए पर्यटक कॉर्बेट के अलग-अलग जोनों में दिन और रात सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

कॉर्बेट प्रशासन ने पिछले वर्ष भी 40 फर्जी वेबसाइटों को चिन्हित कर संचालकों को नोटिस भेजने के साथ ही फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया था. अब एक बार फिर से फर्जी वेबसाइट सामने आने पर कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस फर्जी वेबसाइट संचालक को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

टाइगर रिजर्व की फर्जी बेवसाइट से बचके

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में जल्द होंगे बंपर प्रमोशन, शासन से आदेश जारी होने का इंतजार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क की जो ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट है, उससे मिलती-जुलती वेबसाइट कई लोग जानबूझकर बनाने का प्रयास करते हैं. ताकि जो पर्यटक यहां आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, वह किसी तरीके से इनके धोखे में आ जाएं. ऐसे बेवसाइटों के खिलाफ कॉर्बेट लगातार लीगल कार्रवाई करता रहता है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की फर्जी बेवसाइट

विगत वर्ष भी कई वेबसाइट को नोटिस दिया गया था. साथ ही उन वेबसाइट को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बंद कराया गया था. इस बार भी एक वेबसाइट को संज्ञान में लाया गया है, जिसका कंटेंट हमारी वेबसाइट से मिलता है. उस पर हम लीगल कार्रवाई कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details