उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर मारा छापा, मिली कई अनियमिताएं - रामनगर में एडीएम ने छापा मारा

रामनगर में एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान यहां कई तरह की अनियमितताएं मिली. जिसके बाद एडीएम ने प्रभारी सब रजिस्ट्रार को सख्त निर्देश दिये.

ADM raided the sub registrar's office in Ramnagar
रामनगर में एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर मारा छापा

By

Published : May 23, 2022, 3:51 PM IST

रामनगर: सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी ने रामनगर तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर छापा मारा. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कई खामियां मिली. जिसके बाद उन्होंने प्रभारी सब रजिस्ट्रार को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

वहीं, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि लंबे समय से रामनगर सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने को लेकर लोगों को बेवजह परेशान करने और निबंधन का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान पाया गया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय से कुछ लोगों की निबंधन की मूल प्रति पात्र व्यक्तियों को 18 मई के बाद से आज तक नहीं दी गई. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए हैं कि सेम डे पर रजिस्ट्री करने के साथ ही उसको निबंधन पत्र उपलब्ध कराया जाए.

पढ़ें-Haj Pilgrims 2022: हज यात्रियों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं, अतीत का धोखा उजागर: नकवी

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री के निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने के मामले में जांच की जा रही है, यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्या का समाधान समय पर किया जाए. अपर जिलाधिकारी की इस कार्रवाई को लेकर तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान तहसीलदार बीसी पंथ के साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details