उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एडीजे नैनीताल राकेश कुमार सड़क हादसे में घायल - सड़क हादसे में नैनीताल के एडीजे घायल

उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले में एडीजे नैनीताल राकेश कुमार की गाड़ी में शनिवार शाम कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में एडीजे और उनका चालक घायल हो गए. वे अपने घर वाराणसी जा रहे थे.

Nainital
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 19, 2020, 10:40 PM IST

पीलीभीतः थाना गजरौला क्षेत्र में एडीजे नैनीताल राकेश कुमार की गाड़ी को शनिवार शाम कंटेनर ने टक्कर मार दी. कंटेनर की टक्कर से एडीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एडीजे और उनका ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया. दोनों लोगों को पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना गजरौला क्षेत्र के जरा चौकी के पास पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर एडीजे नैनीताल राकेश अपने ड्राइवर के साथ जा रहे थे. उसी समय पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे गाड़ी में सवार एडीजे नैनीताल रमेश घायल हो गए. साथ ही गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना गजरौला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एडीजे नैनीताल राकेश कुमार और उनके ड्राइवर को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उनका इलाज चल रहा है. कंटेनर छोड़ ड्राइवर फरार हो गया है. एडीजे राकेश कुमार वाराणसी के रहने वाले हैं. वे कार से अपने घर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.

पढ़ें-कॉर्बेट में बाघों पर मंडरा रहा खतरा, पार्क प्रशासन अलर्ट

हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसे हालात हो गए. कंटेनर के ड्राइवर के भागने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया. गजरौला इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि कंटेनर ने एडीजे नैनीताल की गाड़ी में टक्कर मार दी. ड्राइवर और एडीजी घायल हैं, जिनको पीलीभीत जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details