उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिल से सिंगापुर की यात्रा पर निकले राजस्थान के आदित्य कुमार, जानिए मकसद - आदित्य कुमार सिंगापुर की यात्रा

कहते हैं कुछ अलग कर दिखाने के लिए जोखिम जरूरी होता है. ऐसे ही जोखिम भरे सफर पर निकले हैं राजस्थान के आदित्य कुमार. आदित्य साइकिल से सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं. अभी उनकी यात्रा उत्तराखंड के कुमाऊं पहुंच गई है. उनकी इस यात्रा का भी खास मकसद है.

Aditya Kumar Traveling to Singapore
साइकिल से सिंगापुर की यात्रा

By

Published : May 29, 2023, 3:39 PM IST

साइकिल से सिंगापुर की यात्रा

रामनगरः राजस्थान के जैसलमेर के आदित्य कुमार साइकिल से सिंगापुर की यात्रा पर निकले हैं. बीती 25 मार्च को आदित्य दिल्ली से निकले थे. वो हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख और हिमाचल होते हुए उत्तराखंड पहुंच गए हैं. आदित्य कुमार साइकिल और हिचहाइकिंग के जरिए अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं. आदित्य ने इस यात्रा का मकसद पर्यावरण, भारत की कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ प्रचार प्रसार बताया है.

आदित्य कुमार ने बताया कि वो एक सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग पास की. फिर करीब ढाई साल तक नौकरी की. नौकरी के दौरान उन्हें एहसास हुआ है कि मानवता में कमी आ रही है. साथ ही साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता की कमी नजर आई. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि वो साइकिल से ही पूरे भारत की यात्रा करेंगे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि घर से बिना पैसे की यात्रा कर मानवता को भी बढ़ावा देने की कोशिश वो कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःसाइकिल सवारों को फ्री में रिफ्लेक्टर बांटकर खुश होती है खुशी, जानिए क्या है वजह

आदित्य कुमार ने कहा कि भारत की कला और संस्कृति को भी बढ़ावा देने की वो कोशिश कर रहे हैं. ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराया जा सके. आदित्य ने बताया कि वो हल्द्वानी, खटीमा, बनबसा से होकर पड़ोसी देश नेपाल जाएंगे. नेपाल से पूर्वोत्तर भारत के रास्ते म्यांमार पहुंचेंगे. वहां से थाईलैंड, मलेशिया होकर सिंगापुर पहुंचेंगे. आदित्य ने बताया कि वो केदारनाथ धाम के दर्शन भी कर चुके हैं. जहां से वो गैरसैंण होकर रामनगर से आगे बढ़ गए हैं. आदित्य कुमार की मानें तो सिंगापुर की यात्रा पूरी करने में उन्हें करीब 6 महीने का वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ेंःग्रीनमैन नरपत सिंह ने रचा इतिहास, 30 हजार 121 किमी की साइकिल यात्रा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details