उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: त्योहारी सीजन पर प्रशासन अलर्ट, हर गतिविधि पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

त्योहारी सीजन के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. शहर में अप्रिय घटना और टप्पेबाजी, छीना झपटी ना हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही शहर की निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और सादे वर्दी में पुलिस फोर्स तैनात की तैनाती की गई है.

हल्द्वानी में पुलिस की तैयारी

By

Published : Oct 30, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 11:19 AM IST

हल्द्वानी: पुलिस महकमे के द्वारा त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. त्योहार के मद्देनजर शहर और बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. शहर में अप्रिय घटना और टप्पेबाजी, छीना झपटी ना हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही शहर की निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और सादे वर्दी में पुलिस फोर्स तैनात की तैनाती की गई है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बाहर से आने वाले यात्रियों की चेकिंग भी की जा रही है. वहीं डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है.

नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि हल्द्वानी कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर है दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर बाजारों में अभी से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में जहां शहर में आने वाले छोटे बड़े वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किए गए हैं. जिनके आधार पर शहर के वाहनों को संचालन किया जाएगा. इसके अलावा बाजारों में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है. सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

त्योहारी सीजन पर प्रशासन अलर्ट.

पढ़ें-IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर

वहीं, पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है, कुछ जगहों पर निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. जिससे कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखीं जा सके. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों, चौकियों के पुलिस के जवानों को बाजारों में हमेशा तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पीएसी की एक बटालियन को भी सुरक्षा में तैनात किया गया हैं. ऐसे में त्योहार के मद्देनजर दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है कि सामान को फुटपाथ पर न लगाया जाए. वरना चालान की कार्रवाई की जाएगी.

बड़े वाहनों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को पंचायत घर होते हुए छडैल, सेन्ट्रल तिराहा, लालडॉट तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. जहं से वह अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को होण्डा शोरूम तिराहा टीपीनगर, छडैल, सैन्ट्रल अस्पताल तिराहे से लालडॉट होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. जहं से वह अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट तिराहे से होते हुए पनचक्की से हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहे होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा. जहं से वह अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को कॉलटैक्स/हाइडिल से डायवर्ट कर लालडॉट, सेन्ट्रल, छडैल से टीपीनगर या पंचायत घर या देवलचौड़ तिराहे से मण्डी की ओर भेजा जायेगा.
  • गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों (ट्रकों, भार वाहक वाहनों) का प्रवेश वर्जित रहेगा.

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर तिराहे से आईटीआई से डायवर्ट कर कैंसर तिराहा धानमिल तिराहा से मुखानी से पनचक्की से हाइडिल तिराहे की ओर भेजा जायेगा.
  • बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते गौला रेलवे क्रॉसिंग ताज चौराहा से तिकोनिया की ओर भेजा जायेगा.
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट तिराहे से होते हुए पनचक्की तिराहे से हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहे से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन तिराहे से तिकोनिया होते हुए हाइडिल तिराहे नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा.

पढ़ें-'विदेशी मेहमानों' से गुलजार हुआ कोसी बैराज, दीदार के लिए पहुंचे जल्द

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को गंधी इंटर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहा/कालटैक्स तिराहा नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को पंचायत घर अथवा देवलचौड़ से छडैल चौराहा, सेन्ट्रल लालडॉट, कॉलटैक्स होते हुए नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट/मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नैनीताल तिराहे से अर्बन तिराहा जेल रोड से कैंसर अस्पताल होते हुए एफटीआई से गंधी तिराहा बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज तिराहे से मुखानी की ओर भेजा जायेगा. शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ. बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड तिराहे/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई तिराहे रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.

शहर में यहां प्रवेश वर्जित रहेगा

किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे व ताज चौराहे से बाजार के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. नैनीताल तिराहा से मंगलपड़ाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेंगें.कोई भी वाहन मंगलपड़ाव से नैनीताल कॉ. तिराहे तक प्रवेश नहीं करेगा.

शहर में पार्किंग की व्यवस्था ऐसी रहेगी

  • नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहन हल्द्वानी स्टेडियम में पार्क करेंगे.
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशु मंन्दिर (मंगलपड़ाव) में पार्क करेंगे. रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा ग्राउड में अपने वाहन पार्क करेंगे.
  • बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैंड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे.
  • रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क करेंगे.
  • दिनांक-2.11.2021 से 4.11.2021 तक सती मिष्ठान भण्डार वाली गली तथा भोलानाथ टैम्पू स्टैंड में खड़े होने वाले ऑटो तथा ई-रिक्शा जीजीआईसी तथा अन्य दिन जेल तिराहे के बायी तरफ मुखानी की ओर खड़े रहेंगे.

शरह में ऑटो/मैजिक स्टैंड की व्यवस्था

  • भोलानाथ ऑटो स्टैंड तथा सती मिष्ठान गली पर खड़े होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का जेल रोड तिरहा से संचालन किया जायेगा.
  • ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैंड नगर निगम हल्द्वानी से संचालित किये जायेंगे.
  • सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैंड एचएन इंटर कॉलेज रामपुर रोड से संचालित किया जायेगा.
  • मंगलपड़ाव के दोनों ऑटो स्टैंड, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के वायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे.
  • कोई भी तिपहिया वाहन रोडवेज स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. तिपहिया वाहन मंगलपड़ाव से लाइन नं- 1 ताज चौराहा, तिकोनिया से काठगोदाम अथवा नैनीताल तिराहे से स्टेशन रोड, नबावी रोड आदि को जायेंगे.
Last Updated : Oct 30, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details