रामनगर:निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रामनगर के आदर्श बाल एकेडमी सेकेंडरी स्कूल से जुड़ा है. आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन रावत ने पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर एक ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. प्रधानाचार्य के फरमान अनुसार पीटीएम में अभिभावकों के शामिल नहीं होने पर उनके बच्चों का हर विषय में 5 अंक काटे जाएंगे. साथ ही 50 रुपये का फाइन भी वसूला जाएगा.
विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. एक तरफ सरकार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर हर रोज नए प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर रामनगर में कुछ निजी स्कूलों के संचालक सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. ये स्कूल बच्चों और अभिभावकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. रामनगर में भी कुछ प्राइवेट स्कूलों ने इसे लूट का अड्डा बना रखा है. रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू में स्थित आदर्श बाल एकेडमी सेकेंडरी स्कूल पर भी अभिभावकों और बच्चों का उत्पीड़न करने का आरोप लग रहा है. इसके पीछे की वजह स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज रावत का फरमान है.
मनोज रावत ने अपने मुहर और हस्ताक्षर के साथ बड़ा अजीब फरमान जारी किया है. जिसके अनुसार स्कूल के सभी बच्चों के अभिभावकों को शनिवार को होने वाली पीटीएम बैठक में अनुपस्थित रहने पर छात्रों के वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक विषय में 5 अंक काटने और 50 रुपए का अर्थदंड वसूलने के आदेश जारी किए गए थे. प्रधानाचार्य द्वारा जारी इस आदेश के बाद जहां एक ओर जहां कई अभिभावक सदमे में हैं. वहीं बच्चे भी डरे और सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Joshimath Sinking: रिपोर्ट की अनदेखी ने जोशीमठ के अस्तित्व को संकट में डाला? मंत्री ने स्वीकारी हकीकत