नैनीताल: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग द लेडी किलर के लिए नैनीताल आए हुए हैं, जहां उन्होंने नैनीताल के कई पर्यटक स्थलों समेत आसपास के क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की. अर्जुन कपूर ने कहा कि नैनीताल का पर्यटन के लिए अपना महत्व है, जिस वजह से इन दिनों यहां काफी पर्यटक आ रहे हैं जो अच्छा है. शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर ने कुमाऊं की फेमस भट्ट की दाल भी खाई, जो उन्हें बेहद पंसद आई.
एक्टर अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वो दोबारा नैनीताल आए हैं. इससे पहले 2013 में फिल्म औरंगजेब की शूटिंग के लिए वो नैनीताल आए थे और अब द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. अर्जुन कपूर ने बताया कि द लेडी किलर फिल्म (The Lady Killer) रोमांटिक, थ्रिल और युवा प्यार के रिश्तों पर आधारित है, जो जल्द ही रिलीज होगी.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, लोकेशन देखने पहुंचे एक्टर अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने बताया कि इससे पहले उनकी एक विलन रिटर्न फिल्म आने वाली है, जिसमें जॉन एब्राहिम समेत अन्य बड़े चेहरे दिखने वाले हैं. बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं. अब राज्य सरकार की ओर से भी फिल्म शूटिंग के लिए सहयोग किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नैनीताल समेत आस पास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग बढ़ेगी. क्योंकि नैनीताल फिल्म शूटिंग के बेहतर जगह है. यहां की लोकेशन विदेशों की तुलना में बेहद अच्छी है, जिस वजह से फिल्म निर्देशक अब नैनीताल आना पसंद कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म शूटिंग के लिए ऑफ सीजन में आना चाहिए. ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्म के बढ़ रहे क्रेज के सवाल पर अर्जुन कपूर ने कहा कि फिल्म में केवल भाषा का अंतर है. जिससे बॉलीवुड में कोई फर्क नहीं पड़ता. बॉलीवुड व टॉलीवुड एक दूसरे के प्रति एकता का संदेश दे रहे हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड ने बहुत कुछ सीखा है.
उत्तराखंड में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग: उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (film shooting destination uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है.