उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर इंदिरा हृदयेश आखिर कहना क्या चाहती हैं? - हल्द्वानी की खबर

सीडब्ल्यूसी कमेटी ने दोबारा से सोनियां गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया है, जिसके चलते कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हरदेश ने खुशी जाहिर की है.

सोनियां गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ नेता ने जताई खुशी

By

Published : Aug 13, 2019, 12:02 AM IST

हल्द्वानी: सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष दोबारा बनाए जाने पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हरदेश ने खुशी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने राहत की सांस ली है. वहीं सोनिया गांधी ने भी सभी का आग्रह स्वीकार करते हुए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली है.

सोनियां गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ नेता ने जताई खुशी
इस दौरान कांग्रेस की नेता इंदिरा हरदेश का कहना है कि सोनिया गांधी ने जब भी कांग्रेस का दामन संभाला है, हम सफल रहे हैं. वो पिछले 10 सालों से कांग्रेस की अध्यक्ष थी. वहीं उनके अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को मजबूती मिली है. ऐसे में उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी की कमान संभालना स्वीकार कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस पार्टी बुरे दौर से गुजर रही होती है, तो सोनिया गांधी ही ये समझ सकती हैं कि इस कठिन दौर से पार्टी को कैसे उबारा जा सकता है और फिर से पार्टी को दोबारा एकजुट कर मजबूत किया जा सकता है.


गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी कमेटी द्वारा सोनिया गांधी को दोबारा कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है, जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस दौरान सोनिया गांधी को दोबारा से अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details