रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के लोगो (logo) का कई लोग निजी वेबसाइट में इस्तेमाल कर रहे हैं. अब ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. साथ ही अब लोगो का इस्तेमाल करने पर कॉपी राइट की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का logo किया कॉपी तो होगी सख्त कार्रवाई, एक्शन मोड में कॉर्बेट प्रशासन - CTR Director Dheeraj Pandey
कॉर्बेट प्रशासन (Ramnagar Corbett Administration) ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जो कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले कॉर्बेट प्रशासन नोटिस जारी करेगा, फिर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा.
गौर हो कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑफिसियल लोगो का निजी वेबसाट में इस्तेमाल कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. कॉर्बेट डायरेक्टर धीरज पांडेय (CTR Director Dheeraj Pandey) ने बताया कि कई व्यवसायी कॉर्बेट के ऑफिसियल लोगो का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में कर रहे हैं, जिसके चलते कई बार पर्यटक ठगी का शिकार बनते हैं. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट के ऑफिसियल लोगो के कॉपी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगो (logo) का इस्तेमाल कर रहे व्यवसायियों को नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस के बाद लोगो को वेबसाइट से नहीं हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim corbett national park) बाघों के घनत्व के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. यहां 250 से ज्यादा बाघ और 1200 से ज्यादा हाथी पाए जाते हैं. इसके अलावा कई प्रकार के अन्य वन्यजीवों और पशु पक्षियों का कॉर्बेट में वास है. जिनकी सुरक्षा कार्बेट प्रशासन करता है.