हल्द्वानीः ऊधम सिंह नगर में बीते एक हफ्ते के भीतर छह पुलिसकर्मियों पर हमला हो चुका है. इसे लेकर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने सख्त रुख अपनाया है. डीआईजी ने बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. डीआईजी जोशी का कहना है कि बदमाशों का हमला पुलिसकर्मियों के मनोबल को तोड़ता है. ऐसे में किसी को नहीं बख्शा जाएगा.
दरअसल, ऊधम सिंह नगर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बीते एक हफ्ते के भीतर छह पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ है. मामले पर अब डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. साथ ही उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने को कहा है, जिससे कोई भी बदमाश इस तरह की घटना पुलिसकर्मियों के साथ ना कर सके.