हल्द्वानी:अक्सर थाना चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जनता से दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आती है. लेकिन पीड़ित व्यक्ति पुलिस के दुर्व्यवहार को शिकायत नहीं कर पाता था. शिकायत करने पर उसकी कहीं सुनवाई नहीं होती थी. ऐसे में नैनीताल पुलिस ने एक 5 सदस्यीय टीम गठित की है, जो पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की जांच करेगी. इसको लेकर पुलिस ने 9411110152 नंबर भी जारी किए हैं, जिसके माध्यम से लोग पुलिस के दुर्व्यवहार कि शिकायत को दर्ज करा सकते हैं.
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने पहल करते हुए कहा है कि कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि थाने और चौकियों में फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आते हैं, लेकिन पीड़ित व्यक्ति पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं कर पाता था. ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकता है, जिसके लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.