रामनगर:शनिवार को कोतवाली पुलिस ने रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में जमीन के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट ( Gangster Act) के तहत कार्रवाई की है. इन आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से जमीनों को बेचा और खरीदा गया था.
आरोपियों ने फर्जी रजिस्ट्रियों के जरिए भी की ठगी:कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ इस प्रकार के कई मामले पहले भी दर्ज हुए हैं. पुलिस द्वारा जयप्रकाश डंडरियाल निवासी घटबगड़ सल्ट, प्रदीप सरकार निवासी पीरुमदारा, घनानंद लखेडा निवासी सैनी बिहार पीरुमदारा, शंकर सिंह मनराल निवासी शिवलालपुर रिउनिया, शैलेंद्र शर्मा निवासी जसपुरिया लाइन रामनगर और हरदेव शामिल है. आरोपियों ने कई लोगों को अवैध तरीके से फर्जी रजिस्ट्रियों के माध्यम से भी जमीनें बेचीं हैं. आरोपियों के खिलाफ अभी और भी जांच की जा रही है. जिसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी.