उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन की खरीद-फरोख्त कर ठगी करने वाले 6 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट - रामनगर में जमीन के जरिए ठगी

रामनगर कोतवाली पुलिस ने जमीन की खरीद-फरोख्त कर ठगी करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. सभी आरोपी फर्जी रजिस्ट्रियों के जरिए भी लोगों को अपना निशाना बनाते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:48 PM IST

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने दी जानकारी

रामनगर:शनिवार को कोतवाली पुलिस ने रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में जमीन के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट ( Gangster Act) के तहत कार्रवाई की है. इन आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से जमीनों को बेचा और खरीदा गया था.

आरोपियों ने फर्जी रजिस्ट्रियों के जरिए भी की ठगी:कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ इस प्रकार के कई मामले पहले भी दर्ज हुए हैं. पुलिस द्वारा जयप्रकाश डंडरियाल निवासी घटबगड़ सल्ट, प्रदीप सरकार निवासी पीरुमदारा, घनानंद लखेडा निवासी सैनी बिहार पीरुमदारा, शंकर सिंह मनराल निवासी शिवलालपुर रिउनिया, शैलेंद्र शर्मा निवासी जसपुरिया लाइन रामनगर और हरदेव शामिल है. आरोपियों ने कई लोगों को अवैध तरीके से फर्जी रजिस्ट्रियों के माध्यम से भी जमीनें बेचीं हैं. आरोपियों के खिलाफ अभी और भी जांच की जा रही है. जिसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:रुड़की में नारसन बॉर्डर के पास बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, देर रात दिया गया वारदात को अंजाम

बता दें कि राजधानी देहरादून में हर रोज जमीन से जुड़े 5 से ज्यादा मामले आते हैं. साथ ही डीएम के जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन से जुड़ी ही आती हैं. इसके अलावा आरोपी सरकारी जमीनों को भी औने-पौने दाम में बेंचकर लोगों से ठगी करते हैं.

ये भी पढ़ें:विकासनगर में 51 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, किशोरी को भी नशा तस्करी के दलदल में फंसाया

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details