उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: अतिक्रमण व सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई - action on encroachment ramnagar news

नैनीताल के रामनगर में अतिक्रमण कर रहे फुटकर व्यापारी एवं दुकानदार लगातार फुटपाथ घेरते जा रहे हैं, जिस कारण आए दिन जाम लगा रहता है. साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में अतिक्रमण व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई.

violation of social distancing ramnagar nainital
पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम की कार्रवाई.

By

Published : Oct 7, 2020, 1:45 PM IST

रामनगर:क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन फुटकर व्यापारियों एवं दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान कई लोगों के चालान काटे गए. साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई भी की.

पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम की कार्रवाई.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि अतिक्रमण कर रहे फुटकर व्यापारी एवं दुकानदार लगातार फुटपाथ घेरते जा रहे हैं, जिस कारण आए दिन जाम लगा रहता है. पुलिस प्रशासन ने वाहनों को रोड पर खड़ा कर जाने वालों पर भी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें-11 लोगों को विभाग ने जारी किया नोटिस, बाल श्रम करवाने वालों की अब खैर नहीं!

वहीं, रामनगर कोतवाली में तैनात कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि प्रशासन इस तरह की कार्रवाई लगातार करता रहा है. उसी क्रम में आज भी यह कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details