रामनगर:क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन फुटकर व्यापारियों एवं दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान कई लोगों के चालान काटे गए. साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई भी की.
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि अतिक्रमण कर रहे फुटकर व्यापारी एवं दुकानदार लगातार फुटपाथ घेरते जा रहे हैं, जिस कारण आए दिन जाम लगा रहता है. पुलिस प्रशासन ने वाहनों को रोड पर खड़ा कर जाने वालों पर भी कार्रवाई की.