हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से रैगिंग (Ragging in Haldwani Government Medical College) को लेकर चर्चाओं में है. पिछले साल जहां जूनियर छात्रों का सर मुंडवा कर घुमाने का मामला सामने आया था. वहीं, इस बार फिर से जूनियर छात्र के साथ मोबाइल पर रैगिंग करने की बात सामने आ रही है. पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन ने एक छात्र के खिलाफ 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए उसे हॉस्टल से निकाल (Action against 44 students in ragging case) दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले में अन्य 43 छात्रों के खिलाफ 25-25 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
एक महीने पहले मेडिकल कॉलेज में प्रवेश समाप्त हुआ था. एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों की ओर से प्रथम वर्ष के छात्र को वीडियो कॉल के जरिये गाली-गलौज करने और मुर्गा बनाने का आरोप है. मामला 9 दिसंबर की रात का है, जहां 2021 बैच के एक सीनियर ने जूनियर को फोन कर व्हाइट कोट सेरेमनी के बारे में जानकारी देनी की बात कह अन्य छात्रों के साथ अपने कमरे में बुलाया. जहां सीनियर छात्रों ने वीडियो कॉल के जरिए अपना चेहरा नहीं दिखाया. उन्होंने रैगिंग कर जूनियर छात्रों के साथ गाली-गलौज की. साथ ही उन्हें मुर्गा भी बनवाया. जिसकी शिकायत एक जूनियर छात्र ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरुण जोशी से की. जिसके बाद प्राचार्य और वॉर्डन टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे.