उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में विद्युत विभाग में 'लापरवाही' पर ईई का एक्शन, जांच के दिये आदेश, ठेकेदार से मांगा जवाब - Ramnagar Electricity Department

रामनगर में बीते दिनों बिजली के पोल पर करंट आने की शिकायत विभाग के अधिकारियों को मिली, जिसके बाद मौके पर ठेकेदार का एक कर्मचारी पहुंचा. उसने बिजली का शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर इस समस्या का समाधान कर दिया, लेकिन, यह कर्मचारी बिना अनुमति के बिजली के खंभे पर चढ़ा, साथ ही मामले में शटडाउन भी गैरकानूनी ढ़ंग से लिया गया. जिस पर अब विभाग सख्त हो गया है.

Etv Bharat
रामनगर में विद्युत विभाग में 'लापरवाही' पर ईई का एक्शन

By

Published : May 3, 2023, 6:52 PM IST

रामनगर: विद्युत विभाग में तैनात ठेकेदार के कर्मचारी की लापरवाही पर अधिशासी अभियंता ने जांच के आदेश दिये हैं. अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया लापरवाही बरतने के आरोप में ठेकेदार को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. 1 सप्ताह के भीतर जवाब ना मिलने पर ठेका निरस्त करने के साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर में विद्युत व्यवस्था सुधारीकरण के लिए विभाग ने इसका ठेका नियमों के तहत एक ठेकेदार को दिया, लेकिन नगर की विद्युत व्यवस्था ठेकेदार और उसके कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लगातार पटरी से उतर रही है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. ठेकेदार के कर्मचारियों को जहां एक और विद्युत लाइन का फाल्ट ढूंढने में घंटों लग जा रहे हैं, वहीं, इस बीच विद्युत व्यवस्था बाधित होने के चलते जनता को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. इतना ही नहीं अब ठेकेदार के कुछ कर्मचारी गलत तरीके से बिजली पोलों पर चढ़कर सुधारीकरण का कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें-कैबिनेट बैठक: छाया रहा मंत्री प्रेमचंद 'पिटाई' मुद्दा, 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई चारा नीति को मंजूरी सहित ये रहे Key Points

बता दें 2 दिन पूर्व एक क्षेत्र में बिजली के पोल पर करंट आने की शिकायत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी. जिसके बाद मौके पर ठेकेदार का एक कर्मचारी पहुंचा. उसने बिजली का शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर इस समस्या का समाधान कर दिया, लेकिन, यह कर्मचारी बिना अनुमति के बिजली के खंभे पर चढ़ा, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि उसने गैरकानूनी ढंग से शटडाउन भी लिया. इस बात का संज्ञान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने लिया. उन्होंने बताया जिस ठेकेदार का कर्मचारी खंभे पर चढ़ा था वह पूरी तरह गलत है. उसे शटडाउन लेने का भी अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. 1 सप्ताह के भीतर जवाब ना मिलने पर ठेका निरस्त करने के साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details