उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में झगड़ा करने वाले तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई

राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन डॉक्टरों को झगड़ा करना भारी पड़ गया. पुलिस ने पहले ही शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया था. अब राजकीय मेडिकल कॉलेज अनुशासन समिति ने रानीखेत के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ अल्मोड़ा को पत्र लिखा है.

हल्द्वानी
झगड़ा करने वाले डॉक्टर पर करवाई

By

Published : Oct 27, 2020, 3:36 PM IST

हल्द्वानी: बीते शनिवार रात राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों को झगड़ा और हंगामा करना भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने तीनों डॉक्टर के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की थी. वहीं, राजकीय मेडिकल अनुशासन समिति की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें तीनों डॉक्टरों के बयान लिये गये. पता चला कि रानीखेत के डॉक्टर ने अपने दो सहयोगियों के साथ शनिवार को मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया था.

पुलिस ने तीनों डॉक्टरों की मेडिकल जांच कराई. रानीखेत के डॉक्टर द्वारा शराब का सेवन करने का मामला भी सामने आया है. जिसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज अनुशासन समिति ने रानीखेत के डॉक्टर के खिलाफ करवाई करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ अल्मोड़ा को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें:क्या कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से विलुप्त हो गए बारहसिंगे ? पढ़िए ये रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि पीएमएस के तहत रानीखेत के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने अपने सहयोगियों के साथ शनिवार रात मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉक्टरों द्वारा हंगामा किए जाने की पूर्व में भी कई घटनाएं सामने आने के बाद अब मेडिकल परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. क्योंकि मेडिकल परिसर गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात तो हैं लेकिन वह भी नाम मात्र हैं. ऐसे में मेडिकल कालेज परिसर में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इसकी मेडिकल कॉलेज गेट पर एंट्री नहीं होती है. ऐसे में आए दिन मेडिकल कॉलेज परिसर में होने वाली घटनाओं से कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details