उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन कार्डों का दोबारा होगा सर्वे, गड़बड़ी पाई गई तो होगी कार्रवाई - कार्ड धारकों दोबारा सर्वे

खाद्य विभाग हल्द्वानी ब्लॉक के करीब एक लाख से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों की फिर से राशन कार्ड का सर्वे करने जा रहा है. ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी गई है.

ration card
खाद्य पूर्ति विभाग

By

Published : Oct 19, 2020, 1:50 PM IST

हल्द्वानी:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र व्यक्ति द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ अब खाद्य पूर्ति विभाग कार्रवाई करने जा रहा है. खाद्य विभाग हल्द्वानी ब्लॉक के करीब एक लाख से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों की फिर से राशन कार्ड का सर्वे करने जा रहा है. जिससे पात्र व्यक्ति को खाद्यान्न मिल सके.

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि हल्द्वानी ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से कार्ड धारक ऐसे हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनने वाले कार्ड के अपात्र हैं. साथ ही इस योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे में अब करीब सवा लाख कार्ड धारकों के राशन कार्ड का फिर से सर्वे होने जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी गई है. शहर के वार्ड और गांव-गांव जाकर इन कार्डों का सत्यापन करेंगे. उन्होंने बताया कि जो भी कार्ड के अपात्र होगा उसका कार्ड निरस्त किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी. मनोज बर्मन ने बताया कि पहले चरण की शुरूआत होने जा रही है जिसके लिए कुछ गांव और शहर के वार्ड चयनित किए गए हैं.

पढ़ें:देश कोरोना संक्रमण के मामले में सामुदायिक प्रसारण के दौर में : हर्षवर्धन

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी 500 लोगों को चिन्हित कर उनकी राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 2014-15 में बने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उस समय आय प्रमाण पत्र की बाध्यता नहीं थी. लेकिन इस समय अब योजना के तहत आय प्रमाण पत्र की बाध्यता की गई है. जो भी अपात्र व्यक्ति होगा उसके खिलाफ कार्ड निरस्तीकरण और मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निरस्त किए गए कार्ड को पात्र व्यक्ति को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details