कालाढूंगी: एसएसपी के निर्देश के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा प्राइवेट बसों, चार पहिया वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के पहले दिन थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में अभी तक 30 से अधिक वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाकर चालान की कार्रवाई की गई है. इस दौरान हजारों रुपये का संयोजक शुल्क वसूल किया गया.
हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर की बसों में लगे प्रेशर हॉर्न उतरवाए गए. इसके अलावा रोडवेज में लगे प्रेशर हॉर्न को भी उतरवाया गया. इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई के लिए ही हल्द्वानी, रामनगर की मुख्य सड़कों पर भी पुलिस ने कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं. थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जांच अभियान में और तेजी लाई जाएगी.