हल्द्वानी:नैनीताल जिले कीजमरानी नदी में खनन पट्टे के आड़ में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई की है. खनन विभाग की टीम ने छापा मारकर तीन खनन पट्टों से अवैध खनन करते पाए जाने पर तीनों खनन कारोबारियों के खिलाफ 11-11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही अग्रिम आदेशों तक खनन निकासी भी बंद कर दिया है.
हल्द्वानी: तीन पट्टा स्वामियों पर लगा 11-11 लाख का जुर्माना, अगले आदेश तक खनन निकासी बंद
हल्द्वानी की जमरानी नदी में अवैध खनन पर पट्टा स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. खनन विभाग ने खनन पट्टे से बाहर खनन करने पर 3 पट्टा स्वामियों के खिलाफ 11-11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही अगले आदेश तक खनन निकासी पर रोक लगा दी है.
खनन उपनिदेशक राजपाल लेखा के मुताबिक, जमरानी नदी क्षेत्र में आवंटित खनन पट्टों की आड़ में तीन खनन पट्टों स्वामी द्वारा सीमांकन क्षेत्र से बाहर खनन करते हुए पाया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. खनन कारोबारियों द्वारा करीब 3000 हजार घन मीटर से अधिक अवैध खनन किया गया था, जिसके सापेक्ष में उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल मंडल में खाक हुई 39.15 हेक्टेयर वन संपदा, अलर्ट पर फॉरेस्ट विभाग
उन्होंने बताया कि खनन पट्टे की निकासी अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी कि खनन कारोबार के द्वारा मानक से अधिक खनन किया जा रहा है, जिसके बाद टीम द्वारा छापामारी की गई तो मामला उजागर हुआ है. गौरतलब है कि जमरानी नदी में खनन के पट्टे सरकार द्वारा आवंटित किए जाते हैं. साथ ही खनन निकासी का घन मीटर भी तय किया जाता है. लेकिन हमेशा ही नदी में अवैध खनन की सूचना सामने आती रहती हैं.