हल्द्वानी:तहसील परिसर में अवैध रूप से काम करने वाले वेंडरों की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी ने तहसील में औचक छापामारी की और छापामारी के दौरान अवैध रूप से काम करने वाले वेंडर्स और स्टांप विक्रेता अपना-अपना सामान समेट भाग खड़े हुए. जिसके बाद एसडीएम ने सभी वेंडरों को चेतावनी दी कि अगर बिना लाइसेंस के कोई भी वेंडर काम करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मामला हल्द्वानी तहसील परिसर का है, जहां पर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने सोमवार को छापा मारा. जिसके बाद छापामारी की सूचना पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां अवैध रूप से काम करने वाले वेंडर्स और स्टांप विक्रेता भाग खड़े हुए और छापामारी के दौरान पकड़े गए कुछ स्टांप विक्रेताओं को एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना लाइसेंस के कोई भी स्टांप विक्रेता या वेंडर्स काम करते हुए आगे पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.