उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील में अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई, SDM की छापेमारी से मचा हड़कंप

हल्द्वानी तहसील परिसर में अवैध रूप से काम करने वाले वेंडरों की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी ने तहसील में औचक छापामारी की.

etv bharat
हल्द्वानी तहसील में छापामारी

By

Published : Dec 30, 2019, 3:54 PM IST

हल्द्वानी:तहसील परिसर में अवैध रूप से काम करने वाले वेंडरों की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी ने तहसील में औचक छापामारी की और छापामारी के दौरान अवैध रूप से काम करने वाले वेंडर्स और स्टांप विक्रेता अपना-अपना सामान समेट भाग खड़े हुए. जिसके बाद एसडीएम ने सभी वेंडरों को चेतावनी दी कि अगर बिना लाइसेंस के कोई भी वेंडर काम करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मामला हल्द्वानी तहसील परिसर का है, जहां पर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने सोमवार को छापा मारा. जिसके बाद छापामारी की सूचना पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां अवैध रूप से काम करने वाले वेंडर्स और स्टांप विक्रेता भाग खड़े हुए और छापामारी के दौरान पकड़े गए कुछ स्टांप विक्रेताओं को एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना लाइसेंस के कोई भी स्टांप विक्रेता या वेंडर्स काम करते हुए आगे पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी तहसील में छापामारी.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानीः प्रियंका गांधी से अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

वहीं उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से काम करने वाले कुछ वेंडर्स लोगों से स्टांप के एवज में ज्यादा रकम वसूल रहे हैं. साथ ही ये भी शिकायत मिल रही थी कि कई वेंडर्स बिना लाइसेंस के काम कर रहे हैं. जिसके तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर छापामारी की गई है. सभी वेंडरों और स्टांप विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना लाइसेंस के अगर कोई भी व्यक्ति काम करता हुआ पकड़ा जाएगा, तो भविष्य में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details