हल्द्वानी:नगर में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है. जिलाधिकारी ने अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. ताकि अवैध खनन के कारोबार पर नकेल कसी जा सके.
अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी सख्त, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश - हल्द्वानी हिंदी समाचार
नैनीताल में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर लगाम कसने के खनन और राजस्व विभाग को संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि नैनीताल में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए खनन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिये हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नदियों के उप खनिज, स्टोन क्रेशर, रेता बजरी के पट्टे, और उप खनिज के स्टॉक की नियमित जांच करने को भी कहा है. वहीं, कोई अनियमितता पाई जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिये हैं.
इस मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि, अवैध खनन से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. साथ ही अवैध उपखनिज ले जा रहे वाहनों के कारण सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है. जिसके चलते अवैध खनन पर लगाम लगाना बहुत आवश्यक है.