हल्द्वानी: नैनीताल जिले में अवैध खनन का खेल थम नहीं रहा है. जिला प्रशासन और खनन विभाग के अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया बेखौफ खनन के अंजाम को दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन और खनन विभाग ने नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात डंपर को सीज किया है. जबकि, एक खेत स्वामी के खिलाफ 2 लाख 80 हजार के जुर्माने की कार्रवाई की है.
उपनिदेशक खनन विभाग राजपाल लेखा ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की. जहां पर डंपरों द्वारा खनन ढोया जा रहा था. छापेमारी के दौरान वाहन चालक और खनन कारोबारी भागने में कामयाब रहे. जबकि, मौके पर साथ डंपर वाहनों को सीज किया गया है और खेत स्वामी के खिलाफ ₹280,000 की जुर्माने की कार्रवाई की गई है.