हल्द्वानी :कोरोना काल के इस संकट में कोई भूखा न रहे. सरकारें लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसी बीच राशन डीलर गरीबों के राशन की जमकर कालाबाजारी भी कर रहे हैं. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर एक ट्रक से करीब 100 कुंतल से अधिक चावल बरामद किया है. जिसके बाद विभाग इस मामले की जांच में जुट गया.
खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक ट्रक से सरकारी चावल कालाबाजारी कर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद ट्रक चालक को रोककर पूछताछ की गई तो उसमें 100 कुंतल से अधिक चावल लदा हुआ था. चालक द्वारा चावल के कागजात उपलब्ध नहीं किए जाने पर ट्रक चालक ने बताया कि वह बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित एक गोदाम से चावल लादकर ला रहा है. फिलहाल, पूर्ति विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है.