उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धान खरीद में गड़बड़ी करने वाली एजेंसी और अधिकारियों की नहीं खैर, खाद्य मंत्री ने कार्रवाई के दिए आदेश - Uttarakhand Food Minister

Food Minister Rekha Arya reached Haldwani प्रदेश सरकार द्वारा हर साल धान की खरीद की जाती है, लेकिन इसी बीच राइस मिलर्स द्वारा धान खरीद और कुटाई के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है. इसे लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 1:28 PM IST

धान खरीद में गड़बड़ी करने वाली एजेंसी और अधिकारियों की नहीं खैर

हल्द्वानी:सरकार द्वारा एजेंसी के माध्यम से धान की खरीद बड़े पैमाने पर की जाती है. जिसके लिए सरकार द्वारा एजेंसियों को सरकारी धान खरीद और उसकी कुटाई के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं. यहां तक कि सरकारी धान खरीद और उसके चावल तैयार करने की जिम्मेदारी भी राइस मिलर्स एजेंसियों की दी जाती है. लेकिन राइस मिलर्स द्वारा धान खरीद और कुटाई के नाम पर गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद खाद्य मंत्री रेखा ने कड़े तेवर दिखाए हैं.

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकारी धान खरीद करने वाली एजेंसी द्वारा अगर कोई भी गड़बड़ी की गई है, तो एजेंसी के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उधमसिंह नगर में धान खरीद और चावल तैयार करने के नाम पर डमी राइस मिल कुछ अधिकारियों द्वारा दिखाई गई थी. निरीक्षण करने पर पाया गया कि राइस मिल न होकर केवल डमी राइस मिल है. जिससे राइस मिलर्स के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही जिन अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर इन डमी राइस मिल को सरकारी धान खरीद और कूटने की अनुमति दी है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में गरीबों का एक करोड़ से ज्यादा का राशन डकारने वाले गल्ला विक्रेताओं से नहीं हुई वसूली, दुकानें बहाल करने की तैयारी!

उन्होंने कहा कि सरकारी धान खरीद में किसी भी तरह की अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. जहां-जहां पर इस तरह की अनियमिताओं की शिकायत मिल रही है, वहां पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही भविष्य में कहीं भी ऐसी शिकायत मिलेंगी, तो उन राइस मिलर्स और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीते दिनों हुई कार्रवाई में जांच चल रही है. जांच के दौरान जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने रामनगर में किया उत्तराखंड के पहले फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण, ये है इसकी खासियत

Last Updated : Dec 5, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details