हल्द्वानी: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती कर रही है. सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक और गलत जानकारी पोस्ट व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. पुलिस इस समय सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है. यही कारण है कि कुमाऊं मंडल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें-कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में सामने आए 2 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 44
इन दिनों पुलिस सोशल मीडिया को लेकर काफी एक्टिव है. जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर लॉकडाउन, कोरोना वायरस और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों को चेतावनी भी दे रही है.