उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला पर एसिड अटैक, इलाज के दौरान मौत - महिला पर एसिड अटैक

रामनगर के ताड़ीखेत की रहने वाली महिला पर उसके पति ने शक के चलते एसिड फेंक दिया था. जिसके कारण महिला 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई थी. वहीं, महिला को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Haldwani latest news
महिला पर एसिड अटैक

By

Published : Jul 8, 2022, 8:34 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान एसिड अटैक महिला की मौत हो गई है. मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैय रामनगर की रहने वाली महिला को 27 जून को उसके पति ने उसके ऊपर एसिड से हमला कर दिया था, जिससे वह 50% झुलस गई थी. घायल महिला का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, 27 जून को रामनगर ताड़ीखेत में एक महिला पर उसका पति शक करता था. जहां विवाद होने पर पति ने पत्नी पर एसिड से अटैक कर दिया. जिसके बाद महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहाथा.

पढ़ें-हेमकुंड साहिब में दो हफ्ते पहले ही खिला ब्रह्मकमल, देखें VIDEO

वहीं, इस मामले में पुलिस आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, महिला का सुशीला तिवारी अस्पताल में बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था. जहां आज उसकी मौत हो गई है. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम महिला को हरसंभव बचाने का प्रयास किया लेकिन अधिक झुलस जाने के चलते महिला को नहीं बचाया जा सकाय उन्होंने बताया कि मेडिकल चौकी पुलिस ने महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि महिला के एसिड अटैक में हमले के बाद महिला के उचित इलाज के लिए राज्य महिला आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी भी अस्पताल प्रशासन से मुलाकात कर उचित इलाज करने की अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details