उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा में उत्तराखंड पुलिस से लूट, फिल्मी स्टाइल में प्रेमी-प्रेमिका को छुड़ाकर ले गए लड़के के परिजन - नैनीताल पुलिस की हिरासत

उत्तराखंड से लापता युवती की तलाश में हरियाणा पहुंची नैनीताल पुलिस से लूटपाट (attack on Nainital police in Rohtak) हो गई. उत्तराखंड पुलिस भिवानी के गोपालवास गांव से जब युवती व युवक को लेकर लौट रही थी तो रोहतक के पास युवक के परिजनों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया. लड़के के परिजन फिल्मी स्टाइल में न केवल पुलिस हिरासत से लड़के व लड़की को लेकर चले गए, बल्कि सरकारी कागजात भी छीनकर ले गए.

rohtak
rohtak

By

Published : Dec 29, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:10 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस के साथ लूट का मामला सामने आया है. नैनीताल पुलिस हरियाणा में एक लड़की की तलाश में गई थी. लड़की और उसके प्रेमी को लाते समय ही प्रेमी के परिजनों से पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और लड़की व उसके प्रेमी को फिल्मी स्टाइल में छुड़ाकर ले गए. नैनीताल पुलिस ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. आरोपी के दो मोबाइल मौके पर गिर गए थे, जो पुलिस के पास है.

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 साल की युवती कुछ दिनों पहले अचानक लापता हो गई थी. लड़की के परिजनों ने मुखानी थाना क्षेत्र की आम्रपाली पुलिस चौकी में बीती 14 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आम्रपाली चौकी के प्रभारी एसआई नीरज चौहान खुद मामले की जांच कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को लड़की के मोबाइल की लोकेशन हरियाणा में भिवानी के नजदीक गोपालवास गांव में मिली. इसके बाद नैनीताल पुलिस की एक टीम लड़की के परिजनों के साथ प्राइेवट गाड़ी से गोपालवास गांव पहुंची.

ये भी पढ़ें-CM धामी ने किया PM की रैली स्थल का निरीक्षण, कहा- मोदी का देवभूमि से लगाव, देंगे बड़ी सौगात

नैनीताल पुलिस ने बहल पुलिस की मदद ने गोपालवास के एक घर से युवती को ढूंढ (Nainital girl in Rohtak) लिया. लड़की यहां पर अपने प्रेमी अमित चौधरी के साथ रह रही थी. नैनीताल पुलिस (Nainital police in Rohtak) ने लड़की और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया और उन्हें गाड़ी से नैनीताल ले जाने लगी.

पुलिस के मुताबिक जैसे ही उनकी गाड़ी रोहतक में ड्रेन नंबर 8 आउटर बाइपास पर पहुंची, तभी एक गाड़ी ने ओवरटेक करके उनका रास्ता रोक लिया. उस कार में अमित चौधरी का भाई रवि, 4 लड़के और 2 महिलाएं सवार थीं. सभी अमित के रिश्तेदार थे. उन्होंने पुलिस की गाड़ी से अमित और उसकी प्रेमिका को उतारने की कोशिश की. जब वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने पिछली खिड़की का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद वो पुलिस के साथ मारपीट कर अमित व उसकी प्रेमिका को छुड़ाकर ले गए. इतना ही नहीं आरोपी पुलिस के पास मौजूद केस से जुड़े कागजात भी छीनकर ले गए.

ये भी पढ़ें-Year Ender 2021: उत्तराखंड में वर्ष 2019-20 की तुलना में 2021 में 30% बढ़ा अपराध

पुलिस टीम के विरोध के बावजूद भी आरोपी लोग युवती व अमित चौधरी को अपनी कार में लेकर फरार हो गए. हालांकि इस धक्का मुक्की में उन लोगों के 2 मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गए थे. इसके बाद आम्रपाली पुलिस चौकी के प्रभारी नीरज चौहान ने रोहतक पुलिस को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 149, 353, 186, 341, 379 बी, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details