उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बस में छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार - molestation video viral

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने छात्रा से बस में छोड़छाड़ करने और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक एमबीपीजी का छात्र है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jun 7, 2022, 10:37 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बस में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में महिला पुलिस कर्मी द्वारा जांच के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि एमबीपीजी के छात्र ने बस में छात्रा से छेड़छाड़ की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी एक युवती हल्द्वानी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ती है. छात्रा रोजाना सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की बस से कॉलेज जाती है. बीते शनिवार को भी छात्रा बस से हल्द्वानी जा रही थी. इस दौरान बस में सवार लालकुआं निवासी एमबीपीजी के छात्र शुभम सक्सेना ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी, जिसका बस में बैठे कुछ अन्य छात्रों ने वीडियो बना लिया वायरल कर दिया.
पढ़ें-50 लाख और फ्लैट नहीं मिलने पर कलयुगी बहू का तांडव! पति सहित सास-ससुर को पीटा

वायरल वीडियो की जानकारी पीड़िता युवती के परिजनों को हुई, तो उन्होंने कोतवाली में आरोपी छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को छात्र शुभम सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमे की विवेचना कर रही लालकुआं कोतवाली की उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने बताया कि आरोपी युवक पिछले तीन-चार दिन से छेड़छाड़ कर रहा था. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details