हल्द्वानी: छात्र से घिनौनी हरकत के मामले में कोर्ट ने ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही ₹10000 का अर्थदंड भी लगाया गया है. विशेष न्यायाधीश / अपर सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी नंदन सिंह की कोर्ट ने छात्र से 5 सालों तक कुकर्म के मामले में फल कारोबारी को ये कठोर सजा सुनाई है.
शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया मामला 18 अगस्त 2016 का है. मंगल पड़ाव स्थित फल कारोबारी 38 वर्षीय अकील अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी चिराग अली शाह बाबा मजार वार्ड नंबर 14 बनफूलपुरा व्यक्ति ने पास के ही फल कारोबारी के 13 वर्षीय छात्र को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से जंगल ले गया. जहां उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही घटना का वीडियो भी बनाया. जिसके बाद आरोपी ब्लैकमेल कर 5 सालों तक उसके साथ कुकर्म करता रहा. इस दौरान युवक गुमसुम रहता था. छात्र कक्षा 10 में फेल हो गया. परिजनों ने जब पूछताछ की तो उसने अपने साथ हो रही घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज करवाया.