उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पुलिस हिरासत में शख्स की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

रामनगर कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक शख्स की अचानक तबीयत खराब हो गई. पुलिस ने शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, अब परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

Ramnagar Kotwali
रामनगर कोतवाली

By

Published : Apr 12, 2022, 10:57 PM IST

रामनगर: रामनगर कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. पुलिस तत्काल शख्स को सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी लेकर गई, जहां इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रामनगर पुलिस ने व्यक्ति को दो दिन पहले 10 अप्रैल शाम को उसके घर से गिरफ्तार किया था. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतक का नाम राजू था और पुलिस ने उन्हें आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया था. राजू के बेटे जीवन का कहना है कि 10 अप्रैल शाम को वे सभी अपने घर के कामों में व्यस्थ थे. तभी मालधना पुलिस चौकी से पांच पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और घर में तलाशी लेने लगे. जीवन का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं के साथ भी अभ्रदता की और फिर उनके पिता राजू को अपने साथ ले गई.
पढ़ें-हत्या के मामले फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2018 से दे रहा था चकमा

जीवन के मुताबिक जब पुलिस उनके पिता को लेकर गई तो वे पूरी तरह स्वस्थ थे. अगले दिन जीवन अपने पिता की बारे में जानकारी लेने रामनगर कोतवाली पहुंचा तो पुलिसवालों ने उसे बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे वे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए हैं. जीवन रामनगर से सीधे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके पिता के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते वे कोमा में चले गए है. हालांकि अगले दिन 12 अप्रैल को इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि उनके पिता के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, जिससे उनको गंभीर चोटें आईं हैं और उसकी वजह से उनकी मौत हुई है. इस मामले में एसपी क्राइम जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से सही कारणों का पता चल पाएगा, उसी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details