कालाढूंगी:तराई पश्चमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के करारी बीट से कीमती सागौन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही है. जिसकी सूचना वन विभाग की लगातार मिल रही थी. जिसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने गश्त के दौरान धमोला निवासी सोनू कंबोज के घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली और मय की लकड़ियों को जब्त कर लिया गया है. जबकि, आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा के रामनगर वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के करारी बीट में वन विभाग ने अवैध काटे गई सागौन की लकड़ी बरामद की है. लकड़ी तस्कर ने जंगल से इमारती सागौन की लकड़ी काटी और अपने घर धमोला ले गया. वन विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद लकड़ी तस्कर की शिनाख्त सोनू कुमार कांबोज निवासी धमोला गांव के रूप में की गई.